कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन

w3layouts

Prayers

शिव धाम की मुक्ति के लिए आप संगठन के दिव्य अंग (प्राथमिक सदस्य, सक्रिय सदस्य, पदग्रहण दिव्य एवं आध्यात्मिक षक्ति, धनदान) बनकर अपने शिव योग की आहूति प्रदान कर सकते है। आज देवों के देव महादेव अपनी मुक्ति के लिए अपने सभी भक्तों को पुकार रहे हैं। भगवान शिव ने हमे अपनी सेवा में लगाकर जीवन का महान कार्य प्रदान किया है, आओं हम सब शिवमय हो जाये।

विश्व में भर में वैदिक एवं संस्कृति प्रेमी अपने योग एवं ध्यान के द्वारा मानसिक रूप से ओम नमः शिवाय का जप कर अविकल्प समाधि में जाकर कैलाश पति से निवेदन करें, हे! भगवान आपको हम सब मुक्त कराना चाहते है। आपके परम आशीर्वाद तथा आप हमें कैलाश मानसरोवर की शीतल लहरियों द्वारा अलौकिक शक्तियों के द्वारा हमारी कुंडलनी जागृत कर हमें भी शिवमय बनाने की कृपा करें। गोमुख के पावन जल की शीतल लहरियों से हमारी दिव्य शक्ति जागृत कर हमें हद्य से मानसरोवर जैसी शीतलता प्रदान कर आप स्वयं हमारे सहस्त्ररार पर उपस्थित होकर हमें विकल्प समाधि प्रदान करें। इससे हम शिव भक्त पूरे संसार में आपकी अलौकिक शक्ति के द्वारा एक दिव्य जन आंदोलन उत्पन्न करने में सफल हो और हर जन मानस आपके स्वतंत्र रूप से दर्शन कर सके। हम सभी महामानव मार्ग पर प्रस्थान कर सकें।

Top